नई दिल्ली, जून 17 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेसेज में से एक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री के तमाम बड़े एक्टर्स के साथ काम कर अपनी परफॉरमेंस से इम्प्रेस किया है। अब एक्ट्रेस माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म मां में नजर आने वाली हैं। फिल्म को प्रोमोट करने के दौरान एक्ट्रेस ने सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के बारे में बात की। एक्ट्रेस इंडस्ट्री के इन तीनों खान के साथ काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि सलमान खान की स्टार पावर और औरा किसी दूसरे एक्टर से मैच नहीं किया जा सकता।काजोल ने सलमान को बताया सबसे बड़ा स्टार हाल में Galatta India को दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने शाहरुख खान और आमिर खान को प्रोफेशनल और जुनूनी एक्टर्स बताया। एक्ट्रेस ने कहा ये एक्टर्स अपने काम के प्रति समर्पित हैं और इसे गंभीरता से लेते हैं। लेकिन सलमान खान स...