नई दिल्ली, जून 26 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'मां' को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। काजोल की ये फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में काजोल अपनी फिल्म 'मां' के प्रमोशन में जोरों शोरों से जुटी हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट शेयर किया है, जो उनके रिश्ते को मजबूत बनाता है।ये है हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट काजोल ने हाल ही में मैशेबल इंडिया को अपना इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में काजोल ने अपनी हैप्पी मैरिज के बारे में बात की। काजोल ने कहा, 'ओह, मैं अक्सर कहती हूं कि खुशहाल शादी का राज आंशिक बहरापन और चुनिंदा भूलने की बीमारी है। कुछ चीजें भूलना बहुत जरूरी है और कुछ चीजें न सुनना बहुत जरूर...