नई दिल्ली, जुलाई 22 -- काजोल ने अपने पूरे फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर दी हैं। फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस को हमेशा पसंद किया जाता है, लेकिन काजोल का कहना है कि वह खुद अपनी फिल्में नहीं देखती हैं। जी हां, इतनी फिल्मों में काम करने के बावजूद काजोल को अपनी फिल्में देखना पसंद नहीं है। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी किन फिल्मों को थिएटर में दोबारा रिलीज होते हुए देखना चाहती हैं तो जानें उन्होंने किनके नाम लिए।क्यों नहीं देखती हैं फिल्में काजोल ने कहा, 'नहीं मैं नहीं देखती। मैं बहुत बुरी हूं। मैं फिल्में नहीं देखती, पीरियड। मैं रीडर हूं इसलिए मैं फिल्में कम देखती हूं।'इन फिल्मों को दोबारा रिलीज देखना चाहती हैं तो जब पूछा गया कि किन फिल्मों को वह दोबारा थिएटर में रिलीज होते देखना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे रिल...