नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- फैशन की दुनिया में ऐसे आउटफिट्स बहुत कम देखने को मिलते हैं जो सादगी और ग्लैमर का संतुलन एक साथ बनाए रखें। काजोल के इस वेस्टर्न लुक में वही खूबसूरती देखने को मिलती है जहां क्लासिक एलिमेंट्स, मॉडर्न डिजाइन और मिनिमल स्टाइलिंग मिलकर एक स्टनिंग और हाई-फैशन अपील क्रिएट करते हैं। न्यूट्रल टोन्स, स्ट्रक्चर्ड सिल्हूट और स्टेटमेंट एक्सेसरीज इस लुक को कैज़ुअल फॉर्मल से लेकर रेड-कार्पेट जैसे सेटअप तक के लिए उपयुक्त बना देते हैं। यह पूरा लुक उन लोगों के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है जो कम प्रयास में भी क्लासी और फॉर्मल दिखना चाहते हैं। जानें उनके लुक की खास बातें-स्टेटमेंट कॉलर वाली व्हाइट शर्ट सफेद शर्ट इस आउटफिट की सबसे खास डिटेल्स में से एक है। इसमें ओवरसाइज्ड, फोल्डेड कॉलर है जो इसे रेगुलर फॉर्मल शर्ट्स से बिल्कुल अलग और हाई-फ...