नई दिल्ली, जुलाई 3 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना इंडस्ट्री के उन चुनिंदा लोगों में से हैं जो बिना किसी हिचक के अपनी बात लोगों के सामने रखते हैं। दोनों ही एक्ट्रेस अपनी हाजिरजवाबी के लिए जानी जाती हैं। अब खबर है कि काजोल और ट्विंकल खन्ना एक साथ एक चैट शो होस्ट करती नजर आ सकती हैं। इस चैट शो में बॉलीवुड के बड़े सितारे गेस्ट के रूप में नजर आ सकते हैं।कौन-कौन होगा गेस्ट फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन प्राइम वीडियो के एक सेलिब्रिटी चैट शो को काजोल और ट्विंकल खन्ना होस्ट कर सकती हैं। इस चैट शो में बॉलीवुड के बड़े सितारे गेस्ट के रूप में पहुंच सकते हैं। इन सितारों में शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे नाम शामिल हैं। 2015 के बाद अब साथ आएंगे काजोल और शाहरुख खान शो के बड़े हाइलाइट्स में से ए...