अररिया, नवम्बर 22 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। काजू खरीदने के बहाने आए सशस्त्र लुटेरों द्वारा करीब 09 लाख रुपये लूट लेने की वारदात ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। लगातार छापेमारी और कई संदिग्धों से पूछताछ के बावजूद अब तक कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लगी है। थाना और पड़ोसी जिलों की पुलिस मिलकर अभियान चला रही है, वहीं नेपाल सीमा की नज़दीकी को देखते हुए अपराधियों के उधर भागने की आशंका भी खंगाली जा रही है। इस मामले में पीड़ित व्यवसायी सुरेंद्र कनौजिया और उनके पुत्र राहुल कनौजिया ने बताया कि कूल 5 अपराधी घटना को अंजाम देने आए थे इसमें एक मुख्य सड़क पर थे और चार अपराधी दुकान के ईद गिर्द। जब वह दुकान बंद करने की तैयारी में थे तभी दो-तीन लोग दुकान के बगल में खड़े थे । जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने काजू खरीदने के नाम लेकर दुकान में प्रवेश किया और फिर काजू के बजा...