नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं। उनके घर में एक बेटे का जन्म हुआ है। भारती अपने दूसरे बेटे को काजू कहकर बुला रही हैं। अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भारती सिंह लगातार काम करती रही हैं। अब भारती सिंह ने एक नए व्लॉग में बताया कि काजू के बर्थ से एक दिन पहले उन्हें काफी दर्द हो रहा था। उन्हें पेट भारी लग रहा था, लेकिन उन्होंने हर्ष को ये बात नहीं बताई थी।18 दिसंबर को भारती ने बनाया था व्लॉग भारती ने व्लॉग की शुरुआत में कहा कि आज जो वो बोलने जा रही हैं तो शायद हर्ष जब ये व्लॉग देखेगा तो वो बहुत गुस्सा होगा। भारती ने बताया कि ये व्लॉग 18 दिसंबर का है, काजू के बर्थ से एक दिन पहले का।हर्ष को इस वजह से नहीं बताया था भारती ने भारती ने बताया कि 18 का उनका शूट था। हर्ष लंबे वक्त से कुछ प्लान कर रहे हैं, उ...