नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली की न्यू अशोक नगर पुलिस ने पांच दिन पहले न्यू कोंडली के काजू गोदाम में हुई चोरी के मामले को सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 440 किलोग्राम चोरी के काजू और वारदात में इस्तेमाल टेंपो बरामद किया। आरोपियों में गोदाम का कर्मचारी सागर खान, टेंपो मालिक मुकेश साहू, सचिन और नितिन गुप्ता शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया के अनुसार, पांच अक्तूबर की रात न्यू कोंडली मेन मार्केट स्थित गोदाम से करीब 600 किलोग्राम काजू चोरी की शिकायत मिली। त्योहारी सीजन के चलते गोदाम में बड़ी मात्रा में माल रखा गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय सूत्र और तकनीकी निगरानी के आधार पर बिना नंबर प्लेट वाले टेंपो की पहचान की। टेंपो गोदाम में काजू ले जाते और बाल्टियों में भरकर ...