अयोध्या, जून 30 -- बीकापुर, संवाददाता। ग्राम पंचायत काजी सराय बाजार के पश्चिमी छोर पर लगा विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों को उमस और गर्मी में घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काजी सराय निवासी मोहम्मद शोएब ने बताया पश्चिमी किनारे लगा ट्रांसफॉर्म शनिवार से जला हुआ है। शिकायत एसडीएम व एसडीओ विद्युत से की गई। लेकिन अभी तक न तो ट्रांसफॉर्म लगा न तो विभाग द्वारा कोई समाधान किया गया। काजी सराय निवासी डॉ. शकील, मोहम्मद शोएब प्रधान विजय गौड़ ने बताया मोहर्रम का समय चल रहा है। लाइट न होने के कारण बहुत ही दिक्कत हो रही है। बच्चों की पढ़ाई सहित जरूरी कार्य बाधित हो गया है। रात भर अंधेरे में रहना पड़ा। करीब 5000 की आबादी प्रभावित हो रही है। प्रधान विजय गौड़ ने बताया कि काजी सराय पहले विद्युत उपकेंद्र बीकापुर से जुड़ा हुआ था लेकिन अब इसे शाह...