मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर व कांटी में नए थानेदारों की तैनाती की चर्चा शुक्रवार को देर रात तक सोशल मीडिया पर होती रही। चर्चा के अनुसार इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह को काजीमोहम्मदपुर का थानेदार बनाया गया है। इससे पहले वह सरैया थाने में पोस्टेड थे। वहीं, कांटी थाने की कमान इंस्पेक्टर रामनाथ प्रसाद को देने की बात कही जा रही है। इससे पहले वह कोर्ट, यूनिवर्सिटी और सकरा थाने के थानेदार रह चुके हैं। हालांकि, दोनों की पोस्टिंग को लेकर जिला पुलिस की ओर से अधिकारी पुष्टि नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...