मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नीम चौक से गुरुवार की देर शाम इंटर की एक छात्रा लापता हो गई। दूसरी ओर नगर थाना क्षेत्र के एक महिला कॉलेज में इंटर में नामांकन कराने आई एक छात्रा कॉलेज के बाहर से लापता हो गई है। छात्रा के परिजनों ने नगर थाने में शिकायत कराई है। लापता इंटर की छात्रा मूल रूप से मनियारी थाना क्षेत्र एक गांव की रहने वाली है। वर्तमान में वह नीम चौक के पास किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसकी मां ने काजी मोहम्मदपुर थाने में शिकायत की है। पुलिस को उसने बताया कि गुरुवार शाम करीब छह बजे बेटी से उसकी बात हुई थी। बेटी ने बताया कि वह सब्जी लेने जा रही है। लौटने के बाद बात करेगी। वह अपनी दोस्त को कमरे पर छोड़कर अकेली निकली थी, लेकिन देर रात तक वह नहीं लौटी। इसके बाद छात्रा...