संभल, जून 23 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव देवापुर व काजी बेहटा मार्ग पर रविवार की शाम एक बाइक ने दूसरी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दूसरी बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन शहर के निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने बाहर ले जाने की सलाह दी। युवक ने देर रात मुरादाबाद में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। थाना बनियाठेर के कस्बा नरौली के मौहल्ला बंजारी कुंआ निवासी उवैश 17 वर्ष पुत्र मकलूम रविवार की दोपहर तीन बजे करीब अपने मां बाप को बुलाने बाइक से अपने मौसा के घर लहरा जा रहा था। जब वह गांव देवापुर की पुलिया से काजी वहेटा रोड पर पहुंचा तो सामने आ रही बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दीव टक्कर मारकर बाइक सवार वहां से चला गया। जबकि उवैस टक्कर लगने के बाद नीचे गिर गया। राहगीरों ने इसकी सूचना उवैस के मोबाइल से परिजनों को दी। परिजन मौके...