जहानाबाद, जून 1 -- काको, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के काजीसराय मोड़ के पास रविवार शाम घटित एक सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक समेत दोनों सड़क पर जा गिरे और बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, बढ़ौना गांव निवासी राजीव कुमार अपने भतीजे विवेक कुमार को बिहारशरीफ से पारा मेडिकल परीक्षा दिलवाकर लौट रहे थे। शाम करीब 6 बजे जैसे ही उनकी बाइक काजीसराय के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार ऑटो ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में विवेक कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि चाचा राजीव कुमार को भी गहरी चोटें आई हैं। चिकित्सकों की निगरानी में दोनों का इल...