मेरठ, मई 28 -- काजीपुर में मंगलवार रात फाल्ट के कारण रात नौ बजे बत्ती गुल हो गई। देर रात तक भी आपूर्ति युचारू न होने से लोगों का गुस्सा भड़क गया। रात में ही उन्होंने बिजलीघर पहुंचकर हंगामा किया। वहां से कर्मचारी राजकुमार को साथ लिया। इसके बाद बिजली आपूर्ति करीब पांच घंटे बाद सुचारू हो पाई और लोगों ने राहत की सांस ली। कांग्रेस नेता एसके शाहरुख ने बताया कि काजीपुर में मंगलवार रात करीब नौ बजे बिजली गुल हो गई थी। लोगों ने बिजलीघर पर फोन किए। जेई ने रात में मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं की। रात में करीब एक बजे तक बिजली नहीं आई तो लोगों घरों से निकले और बिजलीघर पहुंच गए। बिजली संकट को लेकर उन्होंने हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने कर्मचारी राजकुमार को साथ लिया। कर्मचारी ने फाल्ट खोजा और उसे ठीक कर आपूर्ति सुचारू कराई। बाधित बिजली आपूर्ति को लेकर एसडीओ ...