बहराइच, फरवरी 25 -- रुपईडीहा। बहराइच के काजीपुरा से बाइक से जा रहे युवक के बैग से 722 ग्राम 63 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुआ है। नेपाल के सूचनाधिकारी व प्रवक्ता एसपी कार्यालय बांके याम बहादुर मल्ल ने बताया कि सोमवार की शाम 4 बजे पुलिस गश्त कर रही थी। नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नं 15 पुराने ईट भट्ठे के पास भारतीय नम्बर की बाइक से एक युवक आता दिखाई दिया। जवानों ने उसे रोककर उसकी जामा तलाशी ली। तलाशी के दौरान इसके पास उक्त स्मैक बरामद हुई। युवक की पहचान बहराइच नगर के काजीपुरा निवासी अलाबक्स खां के रूप में हुई है। युवक को स्मैक सहित आवश्यक अग्रिम कार्यवाही हेतु नेपालगंज स्थित जिला पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब तक की यह स्मैक की सबसे बड़ी बरामदगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...