बलिया, फरवरी 19 -- बलिया, संवाददाता। शहर के चित्तू पाण्डेय रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास या एक और ओवरब्रिज तथा काजीपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास या ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर समाजवादी लोहिया वाहनी के जिलाध्यक्ष रोहित कुमार चौबे ने बुधवार को सांसद सनातन पाण्डेय से मिलकर ज्ञापन दिया। रोहित ने बताया है कि चित्तू पाण्डेय क्रॉसिंग पर एक ओवरब्रिज है लेकिन उसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। अब रेल लाइन के दोनों ओर न्यायालय संचालित हो रहा है। ओवरब्रिज के जरिए ऐसे रास्ते बनाए जाएं, जिससे अधिवक्ताओं और आम लोगों को सहुलियत हो। इसी प्रकार काजीपुरा रेलवे क्रासिंग पर भी घंटों जाम लगा रहता है। रेलवे का डबल लाइन होने के बाद ट्रेनों की आवाजाही बढ़ गयी है, जिससे कई बार लम्बे समय के लिए फाटक बंद हो जाता है। इससे कालेज व स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा नौकरीपेशा...