मेरठ, मई 10 -- जनपद के देहात क्षेत्र में अधिक लाइन हानियों वाले गांवों, मोहल्लों में विजीलेस और स्थानीय पुलिस बल के साथ शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके तहत काजीपुर में 14, किठौर टाउन में 12, मुंडाली में 6, सरधना में 3 एवं मवाना में 2 उपभोक्ता मीटर टैम्पर्ड करके, मीटर बाईपास करके बिजली चोरी करते पाये गये। इन सभी के विरुद्ध विद्युत चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई। मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ यथार्थ ने बताया कि कुल 165 बकायेदारों की लाइन काटी गयी। 14 उपभोक्ताओं के गलत विद्या में विद्युत प्रयोग करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। 256 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया तथा 2150 बकाये दारों का नोटिस दी गयी। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...