कटिहार, दिसम्बर 31 -- बारसोई निज प्रतिनिधि आबादपुर थाना क्षेत्र के काजीटोला में चोरों ने एक हार्डवेयर दुकान को निशाना बनाते हुए कैश काउंटर से करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी कर ली। घटना की जानकारी शनिवार सुबह तब हुई, जब दुकानदार ने दुकान खोली। पीड़ित दुकानदार मोहम्मद जोहा ने बताया कि रात अज्ञात चोरों ने सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर काउंटर में रखा डेढ़ लाख नकद की चोरी कर ली। सूचना मिलते ही आबादपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस दुकान एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश और भय का माहौल है। दुकानदारों ने क्षेत्र में रात्रि गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की हैं। आबादपुर थाना अध्यक्ष शादाब आलम ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही चो...