कटिहार, नवम्बर 21 -- बारसोई। बारसोई प्रखंड के काज़ी टोला चौक पर गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे जाम लगने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मुख्य मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिसके कारण आम जनजीवन पर बड़ा असर पड़ा। कई वाहन चालक, राहगीर एक घंटे तक फंसे रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौक पर अनियमित पार्किंग, सड़क किनारे फैली दुकानों के कारण सड़क जाम हो जाती है। राहगीरों ने यह भी शिकायत की कि आबादपुर पुलिस द्वारा ट्रेफिक जाम ना हो इसको लेकर कोई व्यवस्था नहीं किए हैं जिसके कारण ट्रेफिक जाम हो जाती हैं। जाम में फंसी रुखसाना नाम की महिला ने बताया कि मैं अपने बच्चे को अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन घंटे भर तक गाड़ी आगे नहीं बढ़ी। यह आम बात हो गई है, रोज किसी न किसी कारण जाम रहता है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि...