नई दिल्ली, अगस्त 23 -- भारत की युवा पहलवान काजल ढोचक ने अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में गदर काट दिया। उन्होंने शुक्रवार को बुल्गारिया के समोकोव में महिलाओं के 72 किलोग्राम भार वर्ग का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मौजूदा अंडर-20 एशियाई चैंपियन और 2024 कैडेट विश्व चैंपियन काजल ने कठिन फाइनल मुकाबले में चीनी पहलवान को मात दी। वह लियू युकी को 8-6 से हराकर चैंपिनय बनीं। वह 2025 में भारत की दूसरी अंडर-20 विश्व चैंपियन बनीं। महिलाओं की स्पर्धा में भारत को पहला गोल्ड तपस्या गहलावत ने दिलाया था। श्रुति और सारिका ने ब्रॉन्ज मेडल जीते जिससे भारत को महिला स्पर्धा में उपविजेता रहा। श्रुति ने जर्मनी की जोसेफिन रेन्श के खिलाफ कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में पूर्ण नियंत्रण रखते हुए 6-0 से जीत हासिल की। वहीं, सारिका ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए पोलैंड की इल...