चतरा, सितम्बर 15 -- गिद्धौर प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय के रतनपुर गांव की मेधावी छात्रा काजल कुमारी को जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। शनिवार को प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय में आयोजित शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने काजल की पढ़ाई और पारिवारिक स्थिति जानने के बाद मदद देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि काजल नवरात्र के कलश स्थापना से लेकर जब तक पढ़ाई करेगी हर महीने उसे 1000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, साथ ही शिक्षा में नामांकन के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। काजल ने इंटरमीडिएट कला वर्ग की वार्षिक परीक्षा 2025 में 88.20 प्रतिशत (441 अंक) प्राप्त कर जिले में तीसरा और प्रखंड में दूसरा स्थान प्राप्त किया। हालांकि उसके माता-पिता का नि...