कानपुर, जनवरी 16 -- कानपुर। गाजियाबाद स्थित मोदीनगर में उत्तर प्रदेश राज्य महिला और पुरुष भारोत्तोलन प्रतियोगिता 8 से 14 जनवरी के बीच संपन्न हुई। इसमें कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीता। सभी विजेताओं को उत्तर प्रदेश भारोत्तोलन संघ की अध्यक्ष सबीना यादव ने सम्मानित किया। जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कानपुर की काजल राजपूत ने 63 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। 76 किग्रा भारवर्ग में सना अंसारी ने रजत पदक जीता। बालक वर्ग में 60 किग्रा भारवर्ग में अमन राजपूत और 94 किग्रा भारवर्ग में रजत यादव ने रजत पदक जीता। शहर पहुंचने पर शुक्रवार को सभी खिलाड़ियों को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...