एटा, जुलाई 5 -- युवती की गर्दन पर हत्यारोपी तब तक हमला करता रहा जब तक उसे प्राण नहीं निकल गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गर्दन पर बहुत से चोट के निशान आए हैं। धारदार हथियार से हमला कर काजल की हत्या की गई। इससे आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने सनक में आकर हत्या की थी। इस तरह से युवती की हत्या गई उसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। शव का पोस्टमार्टम दो चिकित्सीय पैनल डा. सुनीता देवी, डा. सूर्यकांत की देखरेख में हुआ। वीडियोग्राफी भी कराई गई। युवती का मामला होने के कारण चिकित्सकों ने स्लाइड भी तैयार की है। स्लाइड बनाकर जांच के लिए भेजी है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवती के गले पर कई बार हमला किया। एक जगह पर कई मार नुकीली वस्तु मारी। गले पर भी निशान होने के कारण आशंका जताई जा रही है ...