गाज़ियाबाद, अक्टूबर 30 -- मोदीनगर, संवाददाता। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गांव काजमपुर गेट के पास 9 अक्तूबर को मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त बुधवार रात नितिन के रूप में हुई। परिजनों ने नितिन के पूर्व सहकर्मी और उसके तीन साथियों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव काजमपुर स्थित ट्यूबवैल के पास 9 अक्तूबर को एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अज्ञात में अंतिम संस्कार कर दिया था। बुधवार को मृतक की शिनाख्त नितिन के रूप में हुई। मूलरूप से जनपद हापुड़ स्थित कुचेसर चौपला निवासी सुनीता और बबलू गौतम मोदीनगर थाने पहुंचे और शव की शिनाख्त अपने 23 वर्षीय पुत्र नितिन के रूप में की। परिजनों ने बताया कि नितिन रेडिमेड कपड़ों का कारीगर था और मोदीनगर के कस्बा रोड स्थित अपनी बहन दीपिका के यहां ...