फरीदाबाद, दिसम्बर 3 -- नूंह। उपायुक्त अखिल पिलानी ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में राजस्व विभाग की योजनाओं एवं जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से संबंधित सभी प्रकार के रिकॉर्ड का रखरखाव सही ढंग से किया जाए। सभी तहसीलों में जनहित से जुड़े कार्यों को तत्परता से पूरा किया जाए। नक्शा तक्सीम, इंतकाल सहित सभी लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। अधिकारी अपने कार्य में गति लाएं और लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें। कोई भी कार्य अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। जिले की सभी तहसीलों में कागज रहित (पेपरलैस) पंजीकरण प्रणाली लागू कर दी गई है। नागरिकों को इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस डिजि...