मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। फरार आरोपितों के घर की कागज पर नहीं, जमीन पर कुर्की की कार्रवाई दिखेगी। कागज पर घर की कुर्की का अब पुलिस पदाधिकारियों का बहाना नहीं चल सकेगा। मुख्यालय ने इसको लेकर कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उसके बाद सभी जिलों की पुलिस इसकी कवायद में जुट गई है। बताया जा रहा है कि गंभीर समेत अन्य कांडों में फरार चल रहे आरोपितों के संबंध में जानकारी जुटा कर घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने को कहा गया है। पुलिस पर हमला और महिला अपराध सहित अन्य मामलों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में तेजी लाने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...