फिरोजाबाद, अप्रैल 7 -- शनिवार को एका ब्लॉक संसाधन केंद्र पर स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में अध्यापकों ने निबंध प्रतियोगिता के साथ कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पटेल के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में सभी आठ न्याय पंचायत से 6- 6 बच्चों ने प्रतिभाग किया। महर्षि परशुराम शिक्षण संस्थान में होने वाली प्रतियोगिता में बच्चों ने मतदाता जागरूकता पर निबंध लिखा। कला प्रतियोगिता में मतदाता जागरूकता पर सुंदर-सुंदर पोस्ट बनाए। बीईओ श्रीकांत पटेल ने मतदान का महत्व समझाया। निबन्ध में सुरैला से उजाला राजपूत पहले, कस्तूरबा गांधी से काजल दूसरे एवं जहानपुर की डौली यादव तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं कला प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी से रिंकी पहले, खड़ीत से भावना दूसरे, चंदनपुर से कविता एवं सुनाव से वैष्णवी तीसरे स...