अमरोहा, मई 15 -- डीएम स्तर पर हुई शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने छापामारी कर दो निजी अस्पतालों को सील किया। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा.शरद कुमार के नेतृत्व में विभागीय टीम ने गांव बाईखेड़ा में अवैध रूप से संचालित एक अस्पताल पर छापा मारकर सील कर दिया। अस्पताल संचालक से जब कागजात मांगे गए तो वह नहीं दिखा सका। इसके बाद टीम पूठ रोड स्थित एक नर्सिंग होम पर पहुंची। वहां भी टीम ने ओटी व अस्पताल को सील कर दिया। इस दौरान अस्पताल के बाहर भीड़ जमा हो गई। नोडल अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी से की गई शिकायत के आधार पर अस्पतालों पर छापामारी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...