पीलीभीत, मई 24 -- अमरिया। सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटरनेशनल प्लास्टिक फ्री डे का आयोजन किया गया गया। इंटरनेशनल प्लास्टिक डे के मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य सरिता पिंटो ने बच्चों को प्लास्टिक से होने बाले नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। प्लास्टिक हमारे लिए बहुत हानिकारक है। कक्षा नौ से बारह तक के बच्चों ने रैली निकाल कर लोगों से प्लास्टिक का उपयोग न करने का आग्रह किया तथा कक्षा चार से आठ तक के बच्चों ने कागज के बैग बनाकर बाजार में वितरित किए। कार्यक्रम के आयोजन के दौरान उप प्रधानाचार्य सिस्टर जोशना एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...