लखनऊ, नवम्बर 29 -- दुबग्गा के एक अस्पताल में भर्ती बहू को देखने जा रही महिला को कागज की गड्डी को नोट बता टप्पेबाजों ने बातों में उलझा दिया और उसके कान के बाला व लॉकेट उतरवा लिए। साथ ही कुछ नकदी पार कर दी। घटना दुबग्गा में एसीपी कार्यालय के पास शनिवार दोपहर को हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुबग्गा के सैंथा निवासी सुशीला ने बताया कि वह शनिवार दोपहर अस्पताल में भर्ती बहू को देखने जा रही थी। आरोप है कि एसीपी कार्यालय के पास एक युवक से उन्होंने मोबाइल पर बात कराने को कहा तो उसने मोबाइल न होने का जवाब दिया। इतने में एक अन्य व्यक्ति आ गया उसने नोट की गड्डी दिखाई। इस बीच पहले शख्स के साथ मौजूद किशोर रोने लगा। उसने सुशीला से कहा कि थोड़ी देर के लिए आप इस बच्चे की मां बन जाओ तो उसको रुपये मिल जाएंगे। आरोप है कि बातों में उलझा कर टप्पेबाजों...