गोपालगंज, मई 18 -- भोरे। थाना क्षेत्र के बखरिया गांव की एक महिला से शुक्रवार को 50 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। पीड़िता रीमा देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। रीमा देवी पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार रुपए निकालकर घर लौट रही थी। इस दौरान अज्ञात युवकों ने रास्ते में उन्हें बातचीत में उलझाया। ठगों ने 3 लाख रुपए दिलाने का लालच देकर महिला से नकद 50 हजार ले लिए और बदले में कागज से भरा बंडल थमा दिया। घर पहुंचने पर जब महिला ने बंडल खोला तो उसमें केवल कागज निकला। फसल को बर्बाद करने की प्राथमिकी भोरे। हुस्सेपुर गांव में एक किसान की सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचाने के मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित नथुनी भगत ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में सब्जी की खेती की थी। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 हजार रुपए है। लेकिन, हुस्सेपुर टोला लक...