अमरोहा, जनवरी 24 -- 17 करोड़ 34 लाख 44 हजार 550 रुपये का खाद्य तेल कागजों में बेचकर दो करोड़ सात लाख 90 हजार 806 रुपये की इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) चोरी का मामला सामने आया है। राज्य कर विभाग के सीटीओ ने फर्म संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही पांच करोड़ 53 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। क्षेत्र के दरियापुर बुजुर्ग गांव निवासी सुमित कुमार ने राधिका इंटरप्राइजेस के नाम से फर्म है। फर्म का हेड आफिस दरियापुर बुजुर्ग में ही है। एक कार्यालय हसनपुर मार्ग पर स्थित अल्लीपुर मोहल्ला में है। बताया जा रहा है कि फर्म से खाद्य तेल की खरीद फरोख्त होती है। फर्म वर्ष 2020 से संचालित है। आरोप है कि फर्म के मालिक ने 17 करोड़ 34 लाख 44 हजार 550 रुपये का खाद्य तेल सिर्फ कागजों में ही खरीदकर बेच दिया। ऐसा करके दो करोड़ सात लाख 90 हजार 806 ...