मेरठ, अगस्त 7 -- गढ़ रोड स्थित दामोदर कालोनी की दामोदर सहकारी आवास समिति का बुधवार को कागजों में चुनाव हो गया। कालोनी के लोगों ने मुख्यमंत्री, कमिश्नर और डीएम से चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर पहले ही शिकायत कर चुके थे। बुधवार को चुनाव अधिकारी ने वहां आठ सदस्यीय प्रबंध कमेटी के चुनाव का पर्चा चुपचाप चस्पा कर दिया, जबकि मौके पर न तो कोई नामांकन हुआ और न ही कोई मतदान हुआ। कालोनी के लोगों का आरोप है कि अब वे इस मामले को उच्चाधिकारियों तक ले जाएंगे। चुनाव अधिकारी ने सारा कुछ फर्जीवाड़ा किया है। दबाव में सारा कुछ किया है। दामोदर कालोनी निवासी योगेश त्यागी ने बताया कि कुछ लोग दामोदर सहकारी समिति पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। इस मामले में डा.विश्वजीत बैंबी, ग्रुप कैप्टन शिवेन्द्र बैंबी, कैप्टन कपिल शर्मा आदि ने मुख्यमंत्री के आईजीआरएस पोर्टल, क...