नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- दिल्ली के जनकपुरी ए-1 ब्लॉक में दूषित पानी की सप्लाई को लेकर मामला गंभीर होता जा रहा है। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की फाइल रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि जल बोर्ड सिर्फ कागजों में काम दिखा रहा है, जबकि घरों में आज भी बदबूदार और सीवेज मिश्रित पानी की सप्लाई जारी है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारी ने बताया कि दूषित पानी की समस्या से यहां रहने वाले तीन हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं। आरडब्ल्यूए ने बताया कि जल बोर्ड एनजीटी के निर्देशों के नाम पर फोटो और आंतरिक रिपोर्टें पेश कर रहा है, जबकि जमीनी हालात में कोई बदलाव नहीं है। जल बोर्ड ने जो कुछ तस्वीरें और आंतरिक लैब रिपोर्ट दिखाई हैं, वो भी सच नहीं हैं। आरडब्ल्यूए ने बताया कि जल बोर्ड ने 40 साल पुरानी पाइपलाइन को बदलने का काम 4 अगस्त 2025 को शुरू...