नई दिल्ली, जून 18 -- राजधानी में मानसून की दस्तक करीब है। लेकिन दिल्ली के अमृत सरोवर अब भी कचरे और झाड़ियों के हवाले हैं। अमृत रुपी वर्षा को संजोने के लिए बनाए जा रहे ये सरोवर सरकारी कागजों में तो संवर रहे हैं, लेकिन जमीन पर हालात बदहाल हैं। केंद्र सरकार से 47 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के बावजूद दिल्ली नगर निगम की सुस्ती ने परियोजना की रफ्तार थाम दी है। हालात यह हैं कि निगम ने हर स्थल पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की थी, फिर भी अधिकारियों की उदासीनता अधूरे पड़े काम में नजर आती है। हिंदुस्तान की टीम ने बुधवार को राजधानी के अमृत सरोवर स्थलों की पड़ताल की। पेश है रिपोर्टः ------ सूखी पड़ी वेलकम झील, नजर आती हैं केवल झाड़ियां समयः दोपहर 12 बजे स्थानः वेलकम झील, शाहदरा अमृत सरोवर योजना के तहत नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन कार्यालय से सटी जमी...