एटा, मई 28 -- जिले में हर साल बड़े ही उत्साह के साथ पौधारोपण किया जाता है। हरियाली बढ़ाने के लिए लाखों रूपये का बजट भी खर्च होता है मगर, हरियाली को लेकर स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिले में लगने वाले पौधों का सही रख-रखाव न होने से सूख जाते हैं। इतना ही नहीं कई विभागों को तो यह भी नहीं पता है कि उन्होने पिछले साल कहां पर पौधारोपण किया था। जिले के एक स्थान पर तो खुद सांसद, डीएम ने पौधारोपण किया था। उनके भी पौधों को वन विभाग सुरक्षित नहीं बचा पाया। मारहरा रोड स्थित गांव नवीनगर में चरागाह की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया था जिस पर कुछ साल पहले पौधारोपण किया था। जमीन पर चार हजार से अधिक पौधे रोपे गए थे। पौधारोपण करने के लिए खुद तत्कालीन डीएम अंकित अग्रवाल, पूर्व सांसद गांव नवीनगर गए थे और पौधारोपण किया था। कुछ महीनों तक माली भी तैनात किया गया औ...