बलरामपुर, फरवरी 16 -- लापरवाही महराजगंज तराई, संवाददाता। तराई क्षेत्र के अधिकांश गांवों में संक्रामक रोग पैर पसार रहा है। विभागीय लापरवाही के कारण गांव में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं दिखाई पड़ रही है। मोतीपुर गांव के लोगों ने आक्रोश जताकर गांव में सफाई कर्मियों की टीम लगाने के साथ साफ-सफाई करने की मांग की है। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी से आसपास के लोगों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। महराजगंज कस्बा के रिंकू, बाबूलाल, विकास, शकील, शफीक अहमद, प्रदीप व डीपी आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी की नियुक्ति भले ही हो, लेकिन सफाई कर्मी को आज तक किसी ने देखा भी नहीं है। दूसरी ओर ग्राम पंचायत दांदव के मोतीपुर में साफ-सफाई व्यवस्था न होने से ग्रामीण रामदीन, कृष्ण कुमार, राजू, प्रहलाद, बाबू लाल आदि ने आक...