बदायूं, सितम्बर 2 -- बदायूं। जिला मुख्यालय के अलावा गांव देहात में संचालित सीएचसी पर डिलीवरी के दौरान प्रसूताओं को अचानक खून की कमी से मौत न हो और हादसा के दौरान गंभीर मरीजों की जान नहीं जाये। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव देहात में सीएचसी पर खोले गए ब्लड स्टोरेज सेंटर खोले गए। मगर कागजों तक सीमित रहे और धरातल पर नहीं आ सके हैं। इसीलिए सीएचसी-पीएचसी पर मरीजों को भर्ती कर उपचार की जगह रेफर किया जा रहा है। सिस्टम और अफसरों की लापरवाही से ब्लड स्टोरेज सेंटर बंद पड़े हुए हैं। जनपद में वैसे तो 19 सीएचसी-पीएचसी स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित हैं। मगर सरकारी व्यवस्था में जिला पुरुष अस्पताल में ब्लड बैंक और राजकीय मेडिकल कालेज में ब्लड बैंक संचालित है। इसके अलावा चार प्राइवेट ब्लडबैंक संचालित हैं। इसमें प्राइवेट भी देहात में केवल सहसवान ...