अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बिना क्रेडिट कार्ड के बीमा कराने वाले किसानों का फसल बीमा अधर में लटक गया है। किसानों ने धान की फसल का जनसेवा केंद्र से बीमा कराया था। सर्वे के बाद सारे कागज पोर्टल पर अपलोड भी करा दिए। मगर, अब कंपनी की तरफ से कागजों में विसंगति होने का मैसेज आ रहा है। दोबारा प्रक्रिया करने के बाद भी मैसेज आने बंद नहीं हो रहे। किसान क्लेम के लिए परेशान हैं। पूर्व में अंधड़ और बारिश के चलते बड़ी संख्या में किसानों की धान की फसल में नुकसान हुआ था। उन किसानों ने जनसेवा केंद्र से बीमा कराया था। बीमा कंपनी ने सर्वे कर अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर ली। इसके बाद किसानों ने पोर्टल पर डाटा अपलोड करा दिया, जिससे जल्द से जल्द बीमा का लाभ मिल सके। लेकिन अब किसानों के बाद कागजों में विसंगति होने के मैसेज आ रहे हैं। मैसेज में...