फतेहपुर, नवम्बर 4 -- विजयीपुर। मनरेगा से ग्राम पंचायत में हुए विभिन्न कार्यो में अनियमितताओं के आरोपों की जांच के लिए मंगलवार को लोकपाल जांच के एकौरा गांव पहुंचे। मनरेगा तके 11 बिंदुओं की जांच के दौरान मिले फर्जीवाड़े पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। इस दौरान अफसर की मौजूदगी में शिकायतकर्ता व प्रधान के बीच कहासुनी हुई। अधिकारी ने जांच के शेष बिंदुओ की जल्द जांच कराकर खामियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विजयीपुर के एकौरा गांव निवासी विक्रम सिंह ने मनरेगा के कार्यो में बरती गई लापरवाही उजागर की थी। अफसरों से शिकायत करते हुए 11 बिंदुओं में जांच कराने की मांग रखी थी। मंगलवार को लोकपाल राजबहादुर यादव टीम के साथ गांव पहुंचे। वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 में मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण किया। जहां पर नाली खुदाई, मिट्टी पुराई, नाली निर्माण, म...