लखनऊ, नवम्बर 25 -- -मथुरा के मांट में वन मंत्री ने औचक निरीक्षण में पकड़ा वृक्षारोपण में बड़ा फर्जीवाड़ा -मथुरा के उप प्रभागीय वनाधिकारी व मांट रेंजर को मुख्यालय से किया संबद्ध लखनऊ, विशेष संवाददाता। मथुरा जिले में वृक्षारोपण के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने कागजों में जिस वन रेंज में 12500 पौधे लगाना दर्शा रखा था, वहां मौके पर 50 पेड़ भी नहीं मिले। यह फर्जीवाड़ा खुद वन मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना ने औचक निरीक्षण में पकड़ीं। वन मंत्री ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने मथुरा के उप प्रभागीय वनाधिकारी मनीष कुमार और मांट रेंजर बुद्ध प्रिया गौतम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के स्वतंत्र प्रभार (राज्यमंत्री) डा. अरुण कुमार सक्सेना मंगलवार को मथुरा के दौरे...