महाराजगंज, अगस्त 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा रेहाव की एक बुजुर्ग महिला को कागजों में मृत बताकर उसकी वृद्धावस्था पेंशन रोक दी गई है। मंगलवार को यह 70 वर्षीया बुजुर्ग महिला मुन्नी पत्नी राम नारायण अपने पौत्र प्रदीप साहनी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंची। पत्रक सौंपकर खुद को जीवित बताते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई। आरोप लगाया कि गांव के जिम्मेदारों की मिलीभगत से उसे कागजों में मृत घोषित कर वृद्धा पेंशन रोक दिया गया है, जबकि वह पूरी तरह स्वस्थ है। बुजुर्ग महिला मुन्नी ने जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में उल्लेख किया है कि वह वर्षों से वृद्धा पेंशन की पात्र लाभार्थी रही है। मई माह में जब वह वृद्धा पेंशन के संबंध में जानकारी लेने पहुंची तो उसे बताया गया कि 12 मार्च के बाद से उसकी पेंशन बंद कर दी गई है। पूछत...