बरेली, नवम्बर 20 -- सड़कों की मरम्मत पर लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद शहर की हालत जस की तस बनी हुई है। बरसात में पैचवर्क की पोल खुल गई है। नालियों से पानी ओवरफ्लो हो रहा है, वहीं सड़कें फिर से उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो गईं हैं। डीडीपुरम, सिटी स्टेशन रोड, अटल सेतु के नीचे वाली सड़क, संजय नगर, हजियापुर जैसी सड़कें अब खतरनाक हो चुकी हैं, जहां पैदल चलना तक जोखिम भरा हो गया है। शहर में नगर निगम, बीडीए, पीडब्लयूडी द्वारा समय-समय पर मरम्मत और पैचवर्क के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन हकीकत यह है कि कई जगहों पर इंजीनियरों ने साइट पर कदम भी नहीं रखा। बिना निरीक्षण के खानापूर्ति कर काम को कागजों में पूर्ण घोषित कर दिया गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर साल यही होता है कि बरसात से पहले सड़कों पर थोड़ी बहुत मिट्टी और डामर डालकर खानाप...