हमीरपुर, नवम्बर 27 -- कुरारा, संवाददाता। विकासक्षेत्र के भैंसापाली गांव में मनरेगा योजना के तहत कराए जा रहे चकरोड निर्माण में बिना कार्य के सैकड़ों मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगा कर खेल किया जा रहा है। जबकि धरातल पर एक भी कार्य नहीं हो रहा है। लोगो ने इसकी जांच कराए जाने की मांग की है। भैंसापाली गांव में कुशौलीपुरवा गांव के मंदिर के समीप से जनपद जालौन के सीमा तक ख़ुटमिली गांव के बाहर तक चकरोड में मनरेगा योजना से मिट्टी का कार्य कराया जा रहा है। दूसरे चकरोड में भी शंकर के खेत से शमशान घाट तक चकरोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इन दोनों चकरोड में अभी कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है। न ही कोई मिट्टी डाली गई है। लेकिन मौके पर कार्य होना दर्शा कर ऑनलाइन 194 मजदूरों की संख्या काम करते दिखाई जा रही है। जबकि मौके पर कोई कार...