हापुड़, जून 18 -- जिले की गढ़मुक्तेश्वर तहसील के गांव फत्तापुर निवासी बुजुर्ग राजेन्द्र सिंह को ग्राम विकास अधिकारी ने कागजों में मृत दिखा दिया। उनकी वृद्धावस्था पेंशन भी बंद कर दी गई। पीड़ित बुजुर्ग ने मामले की शिकायत डीएम से की, जिसपर उच्चाधिकारियों ने ग्राम सचिव से जानकारी मांगी तो ग्राम सचिव ने गलत सूचना दे दी। जिसपर डीएम अभिषेक पांडेय ने ग्राम विकास अधिकारी योगेन्द्र सिंह को संस्पेड कर दिया। उत्तर प्रदेश सरकार की वृद्धावस्था पेंशन बुजुर्गो के लिए मददगार साबित हो रही है। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से बुजुर्गो को विभागों के चक्कर लगाने पड़ रहे है, ऐसा ही मामला डीएम अभिषेक पांडेय के सामने आया। इसमें गढ़मुक्तेश्वर तहसील के गांव फत्तापुर निवासी राजेन्द्र सिंह ने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि ग्राम विकास अधिकारी योगेन्द्र सिंह ने सात माह पह...