बरेली, अक्टूबर 4 -- ग्राम पंचायत बल्लिया में ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान ने नाले और चहारदीवारी का कागजों में निर्माण करा दिया। आरोप है कि दोनों ने 31.38 लाख रुपये एमबी कराए बिना ही निकाल ली। जांच के दौरान मौके पर ईंटें और बजरफुट मिले। प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। प्रधान को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा गया है। आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत बल्लिया में 27 जून 2025 से 23 अगस्त 2025 तक ग्राम पंचायत अधिकारी अजय कुमार ने पंचम और 15वें वित्त आयोग से मिले 23,64,722 रुपये सामग्री, 7,73,580 रुपये श्रमांश, 18,000 रुपये पंचायत सहायक का मानदेय, 15,000 ग्राम प्रधान के मानदेय और 531 रुपये स्टेशनरी के मद में निकाले। इ...