अमरोहा, दिसम्बर 6 -- मुरादाबाद के कारोबारी ने कागजों में फर्म दिखाकर सरकार को 5.73 करोड़ रुपये के राजस्व को नुकसान पहुंचाया। जीएसटी अधिकारियों की जांच में फर्म मौके पर नहीं मिली। व्यापारी का नंबर भी बंद आ रहा है। अधिकारियों की मानें तो षड्यंत्र के तहत कुछ लोगों ने दूसरे लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए धोखाधड़ी की है। मामले में कारोबारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर डिडौली पुलिस जांच में जुटी है। मुरादाबाद के चामुंडा वाली गली मोहल्ला बरवालन निवासी मुसव्विर ने कोतवाली क्षेत्र के गांव बुढ़नपुर में जेंटेक्स इंपैक्स के नाम से फर्म बना रखी थी। इसमें कॉपर, एल्युमिनियम, ग्लास व सुपाड़ी आदि तैयार करना दिखाया गया था। फर्म के पंजीकरण के दौरान मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी दर्शाई गईं लेकिन हकीकत में फर्म कागजों में ही चल रही थी। केवल बिलों का आदान-प्रदान कर इनप...