बाराबंकी, नवम्बर 21 -- रामसनेहीघाट। मानपुर मकोहिया क्षेत्र में पौधे लगाने के नाम पर वन कर्मियों ने खाना पूर्ति करते हुए काफी पौधों को लगाने के बजाय जंगल में ही इधर-उधर फेंक दिया। कागजों पर खानापूर्ति कर दी। जिसके चलते एक बार फिर पौधरोपण अभियान की पोल खुलकर सामने आ गई है। जुलाई माह में शासन की ओर से बड़े पैमाने पर पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि रामसनेहीघाट रेंज के वनकर्मियों ने न केवल निर्धारित संख्या से बेहद कम गड्ढे खुदवाए, बल्कि पौधशाला से उठाए गए अधिकांश पौधों को लगाने के बजाय जंगल में ही फेंक दिया। मौके पर पड़े सूखे पौधे वन विभाग की कार्यशैली की खुली तस्वीर पेश कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जो थोड़े बहुत पौधे लगाए भी गए थे, उनके रख रखाव में भी घोर लापरवाही बरती गई। पानी न मिलने और सुरक्षा व्य...