हरदोई, नवम्बर 16 -- हरदोई, संवाददाता। भरखनी विकास खंड की जमालपुर ग्राम पंचायत में नाली और खड़ंजा निर्माण के नाम पर फर्जी भुगतान के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने सोनू के मकान से मुख्य मार्ग तक नाली एवं खड़ंजा निर्माण का कार्य कागजों में दिखाकर 1,09,167 की धनराशि आहरित किए जाने की शिकायत की है। पूरे मामले में जिलाधिकारी के निर्देशों से जांच शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया ग्रामीणों की ओर से लगाए गए आरोप गंभीर हैं। आरोपों की जांच के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह को जांच अधिकारी एवं तकनीकी जांच की जिम्मेदारी सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई श्यामा प्रकाश पांडेय को सौंपी गई है। जांच अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी भरखनी से ग्राम पंचायत में करवाए गए विकास कार्यों के अभिलेख तलब किए हैं। शिकायत से संबंधित सभी अभिलेख तत...