बागपत, जुलाई 22 -- कागजों में ध्वस्त अवैध कालोनियों में चल रहा निर्माण - जिलेभर में ऐसी दर्जनों कालोनियां जहां हो चुका है ध्वस्तीकरण - कागजों में आज भी ध्वस्त की जा चुकी का लगा है टैग बड़ौत, संवाददाता। बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा कागजों में ध्वस्त की जा चुकी अवैध कालोनियों में बदस्तूर निर्माण कार्य जारी है। जिले की दर्जनों अवैध कालोनियों को अपने रिकार्ड में ध्वस्त दिखाकर खानापूरी की जा रही है जबकि उन्हीं नियों में भूखंडों की बिक्री हो रही है। जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में बड़ी संख्या में कालोनियों के अवैध होने की रिपोर्ट प्राधिकरण ने सूचीबद्ध किए हैं। उसके आधार पर उनके ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्रवाई के आदेश जारी हैं। जिलाधिकारी भी अवैध कालोनियों पर कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर चुके ह...